मऊ

Mau News : अब्बास अंसारी पर 19 मई को तय होंगे आरोप, जानिए क्या है मामला

Mau News : साल 2022 में भाजपा की बयार में मऊ विधानसभा सीट पर सुभासपा का परचम लहराने वाले अब्बास अंसारी जेल में हैं। उनपर आचार संहिता उल्लंघन का दो मामला चल रहा है।

मऊMay 18, 2023 / 03:17 pm

SAIYED FAIZ

Mau News

Mau News : मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा के टिकट से सदन पहुंचने वाले विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कासगंज जिला जेल में बंद अब्बास अंसारी की साल 2022 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में पेशी हुई। दोनों मामला रोड शो निकालने से सम्बंधित है। इन दोनों मामलों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए गए जिसके बाद मामले की सुनवाई और आरोप तय करने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट ने 19 मई की तारीख दी है।
27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति निकाला था जुलूस

सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी पर आरोप है कि 27 फरवरी को प्रत्याशी रहते समय उन्होंने बिना अनुमति के राजाराम पुरा से भरहु का पुरा तक रोड शो निकला था। इस रोड शो में 5 से 6 चार पहिया वाहन और 150 लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में शहर कोतवाली के एसआई राजेश कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, गणेश दत्त मिश्रा सहित कई आरोपी हैं।
19 मई को होगी सुनवाई

पुलिस ने अब्बास अंसारी, उमर अंसारी सहित सभी पर इस मामले में बुधवार को आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया। आरोप पत्र देखने के बाद सीजेएम एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी ने मामले में आरोपियों पर आरोप तय करने की अगली तारीख 19 मई दी है।
विजय जुलूस निकालने में भी हुई पेशी

चुनाव संपन्न होने के बाद विजय जुलूस पर पाबंदी थी। उसके बावजूद अब्बास अंसारी ने समर्थकों के साथ 10 मार्च 2021 को जुलूस। इससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी। इसमें शहर कोतवाली में अब्बास अंसारी सहित अन्य पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया है। यह मामला भी सीजेएम एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।
आरोपियों के न आने से टल गई सुनवाई

इस मामले में सभी आरोपियों की उपस्थिति में आरोप तय होने थे। कई आरोपियों की अनुपस्थिति की वजह से आरोप तय हो नहीं सके और कोर्ट ने इसमें भी अगली सुनवाई की डेट 19 मई दी है।

Hindi News / Mau / Mau News : अब्बास अंसारी पर 19 मई को तय होंगे आरोप, जानिए क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.