धरने और प्रदर्शन के बीच बसपा जिलाध्यक्ष राज विजय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। बसपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम पूरे प्रदेश में धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
गृहमंत्री अमितशाह के बयान से हैं नाराज़
आपको बता दें कि राज्यसभा में गृहमंत्री अमितशाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद सभी विपक्षी पार्टियां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। सपा और कांग्रेस ने भी उसके पहले कलेक्ट्रेट परिसर में जम के प्रदर्शन किया था और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।