जिले के सभी शिक्षा अधिकारी नैट परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में जुट गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जिले के प्रत्येक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराने के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है। यह पूरी परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। कक्षा 1 से 3 तक की परीक्षा 29 को वहीं 4 से 8 तक की परीक्षा 30 नवंबर को संपन्न कराई जाएगी।
इस बावत समन्वयक प्रशिक्षण अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों को मोबाइल में परख एप डाउनलोड करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि बच्चों की संख्या या किसी चीज में कोई त्रुटि है तो इसके लिए अध्यापक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस बावत समन्वयक प्रशिक्षण अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों को मोबाइल में परख एप डाउनलोड करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि बच्चों की संख्या या किसी चीज में कोई त्रुटि है तो इसके लिए अध्यापक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्कवॉयड टीम बनेगी। 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की उपस्थिति में खोला जाएगा। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित की परीक्षा देनी होगी। कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देनी होगी। छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों के जवाब देना होगा।