मऊ

Mau News: बीएसए को डीआईओएस का अतिरिक्त प्रभार, पूर्व डीआईओएस के निलंबन से रिक्त था पद

मऊ जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मऊOct 01, 2024 / 09:35 pm

Abhishek Singh

Education News: मऊ जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सोमवार की देर शाम शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) डॉ महेंद्र देव के निर्देश पर उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को जिला विद्यालय निरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया।

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर संतोष कुमार उपाध्याय ने अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभी कार्यों को उचित एवं पारदर्शी ढंग से किए जाने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि शासन ने बीते 21 सितम्बर को तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को बलिया जिले में फर्जी ढंग से शिक्षकों और अधिकारियों को वेतन देने के आरोप में निलंबित कर दिया था।

Hindi News / Mau / Mau News: बीएसए को डीआईओएस का अतिरिक्त प्रभार, पूर्व डीआईओएस के निलंबन से रिक्त था पद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.