scriptMau News: पोल से टकराकर युवक की हुई मौत, रात भर ऐसे ही पड़ा रहा शव | Patrika News
मऊ

Mau News: पोल से टकराकर युवक की हुई मौत, रात भर ऐसे ही पड़ा रहा शव

फिरोजपुर पोल्ट्री फार्म के पास पोल से टकराकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रात होने की वजह से मौत की जानकारी लोगों को सुबह हुई। युवक का शव पूरी रात खेतों में ऐसे ही पड़ा रहा।

मऊSep 23, 2024 / 10:08 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में फिरोजपुर पोल्ट्री फार्म के पास पोल से टकराकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रात होने की वजह से मौत की जानकारी लोगों को सुबह हुई। युवक का शव पूरी रात खेतों में ऐसे ही पड़ा रहा।

फोटो मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग दस बजे फिरोजपुर पोल्ट्री फार्म के पास पोल से टकराकर पानी भरे धान के खेत में गिर जाने के बाद रईसा गांव के एक युवक की मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो खेत में युवक मृत हालत में औंधे मुंह गिरा देख उनके होश उड़ गए। युवक की बाईक खेत में एक तरफ गिरी हुई थी।
देखते ही देखते वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।

दवा लेने घर से निकला था युवक

रईसा गांव निवासी पंकज चौहान 28 वर्ष पुत्र राम बदन दवा लेने रविवार को ढाडा चंवर गया था। दवा लेने के बाद मृतक बाईक से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह फिरोज पुर पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड़े पोल में टकराते हुए पानी भरे धान के खेत में गिर गया। सुबह जब ग्रामीणों की नजर बाइक और दूसरी तरफ खेत में औंधे मुंह पड़े युवक पर पड़ी तो लोग चौंक गए। पास से जाकर देखा गया तो युवक की मौत हो गई थी।
युवक के बाइक की डिग्गी टूटी हुई थी। उसमें एक गिलास और सिगरेट का पैकेट पड़ा था। सुचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह मृतक के शव को खेत से निकलवाने के बाद कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। उधर सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

Hindi News/ Mau / Mau News: पोल से टकराकर युवक की हुई मौत, रात भर ऐसे ही पड़ा रहा शव

ट्रेंडिंग वीडियो