मऊ

Mau News: होटलों में छापेमारी के दौरान काम करते हुए मिले 10 मासूम, श्रम विभाग ने जताई अनभिज्ञता

दुकानों पर मासूमों के काम करने की सूचना आए दिन मिलती रहती है। इस संबंध में नगर कोतवाल अनिल सिंह ने विभिन्न होटलों ,रेस्टोरेंट्स और मिठाई की दुकान पर छापेमारी की।

मऊDec 28, 2024 / 12:39 pm

Abhishek Singh

दुकानों पर मासूमों के काम करने की सूचना आए दिन मिलती रहती है। इस संबंध में नगर कोतवाल अनिल सिंह ने विभिन्न होटलों ,रेस्टोरेंट्स और मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने 10 नाबालिगों को इन कार्यों से मुक्त कराकर उनके परिवारोंबको सौंप दिया। उन्होंने मासूमों के परिवार वालों को सख्त हिदायत दी कि अगर वो दुबारा कार्य करते हुए पाए गए तो परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जानिए क्या है नियम

आपको बता दें कि नाबालिगों के लिए किसी भी प्रतिष्ठान पर कार्य करने की मनाही है। बार बार शिकायत मिलने पर नगर कोतवाल ने इन दुकानों और होटलों पर छापेमारी की थी। पकड़े गए मासूमों की काउंसलिंग की गई और उनके बेहतर भविष्य के लिए उनके परिजनों को सख्त हिदायत भी दी गई। इस संबंध में जब श्रम विभाग से बात की गई तो उन्होंने किसी भी मामले में अपनी अनभिज्ञाता जाहिर की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: होटलों में छापेमारी के दौरान काम करते हुए मिले 10 मासूम, श्रम विभाग ने जताई अनभिज्ञता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.