मऊ

Mau Crime: वेतन लगाने के लिए बाबू ने मांगे 40 हजार रुपए, शिकायत के बाद दी जान से मारने की धमकी, शिक्षिका ने लगाई एसपी से गुहार

ऑफिस के बाबू से परेशान शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मऊNov 05, 2024 / 07:54 pm

Abhishek Singh

मऊ बीएसए ऑफिस के बाबू से परेशान शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ऑफिस पहुंची डरी सहमी शिक्षिका सीमा ने बताया कि उसका 2 दिन का वेतन पिछले डेढ़ सालों से रुका हुआ है।

अपना वेतन लगवाने के लिए जब वह बीएसए ऑफिस गई तो वहां के बाबू जितेंद्र सिंह द्वारा उससे वेतन लगाने के लिए एक दिन के 20 हजार रुपए के हिसाब से कुल 40 हजार रुपए की मांग की गई। इसको लेकर उसने मुख्यमंत्री ,महानिदेशक समेत जिले के डीएम से भी शिकायत की थी। शिकायत वापस लेने के लिए बीएसए ऑफिस के बाबू की तरफ से उसको काफी धमकाया गया ,परंतु उसने शिकायत वापस नहीं ली। इसके बाद उसे आज यानि 5 नवंबर को बीएसए ऑफिस बुलाया गया। वहां जितेंद्र सिंह ने वेतन बहाली का पेपर उसको पकड़ाते हुए कहा कि “तुमको मैं देख लूंगा, तुम्हारा निलंबन तो मैं करा के रहूंगा और तुम्हें दूर दराज के ब्लॉक में भेज के दिखाऊंगा“। इसके साथ ही उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे जान से मारने की भी धमकी दी।


बीएसए ऑफिस में धमकी सुनने के बाद शिक्षिका इतना डर गई कि वह बीएसए के बुलाने पर भी ऑफिस में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau Crime: वेतन लगाने के लिए बाबू ने मांगे 40 हजार रुपए, शिकायत के बाद दी जान से मारने की धमकी, शिक्षिका ने लगाई एसपी से गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.