14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी सांसद ने लोकसभा में सड़क दुर्घटना और ट्रक ड्राइवर की समस्या पर उठाए सवाल

घोसी लोकसभा से संबंधित मुद्दों को लेकर सदन में लगातार मुखर रहने वाले घोसी सांसद राजीव राय फिर घोसी लोकसभा से जुड़े प्रश्न को उठाया।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 03, 2025

घोसी लोकसभा से संबंधित मुद्दों को लेकर सदन में लगातार मुखर रहने वाले घोसी सांसद राजीव राय फिर घोसी लोकसभा से जुड़े प्रश्न को उठाया।


घोसी सांसद राजीव राय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रश्न करते हुए पूछा कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने डीटीसी केंद्र खुले हैं, और उसमें मऊ और बलिया भी शामिल है या नहीं ? साथ ही साथ घोसी सांसद राजीव राय ने ट्रक ड्राइवर्स के मुद्दों को उठाते हुए कहा की ट्रक ड्राइवर लगातार अतिरिक्त समय तक वाहनों को चलाते हैं, जिसके कारण आए दिन उनके मौत की सूचनाएं भी मिलती रहती हैं, क्या सरकार उनकी सुविधाओं के लिए कुछ काम कर रही है। क्या सरकार द्वारा कोई ऐसी योजना लाई जा रही है, जिसमें ट्रक ड्राइवर्स को एक निश्चित समय के लिए ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाए, और उनके ड्राइविंग लाइसेंस पर किसी तरीके की ऐसी इंश्योरेंस की व्यवस्था की जाए जिससे उनके साथ दुर्घटना होने पर उन्हें या उनके परिवार को मुआवजा मिल सके ?


घोसी सांसद राजीव राय के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार ट्रक ड्राइवर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रकों के केबिन को एसी युक्त लाने पर विचार कर रही है। घोसी सांसद के प्रश्न का समर्थन करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि आपका प्रश्न जायज है, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने घोसी सांसद राजीव राय से कहा कि आप भी अपने क्षेत्र से संबंधित प्राइवेट प्रपोजल ले आइए, मैं निश्चित रूप से उसे पूरा करूंगा। घोसी सांसद से केंद्रीय मंत्री ने घोसी लोकसभा में ट्रेनिंग सेंटर, स्क्रैपिंग सेंटर्स के प्रस्ताव लाने को कहा है जिसे वह पूरा करेंगे।


घोसी सांसद की सक्रियता इन दोनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सदन में उनके द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्न घोसी लोकसभा के विकास के इर्द-गिर्द ही होते हैं, जिससे घोसी की जनता काफी आशान्वित है।