scriptMau breaking: जिले के एडेड स्कूलों में कर दीं गई 20 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, 2 करोड़ का हुआ एरियर भुगतान, मचा हड़कंप | Mau breaking: More than 20 fake appointments were made in the aided schools of the district, arrears of Rs 2 crore were paid, uproar ensued | Patrika News
मऊ

Mau breaking: जिले के एडेड स्कूलों में कर दीं गई 20 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, 2 करोड़ का हुआ एरियर भुगतान, मचा हड़कंप

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में ये अवैध नियुक्तियां लगभग 50 की संख्या में हैं, जिसमे 22 लोगों को चिन्हित करके उनका वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

मऊSep 07, 2024 / 02:44 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से पिछले एक वर्षों में 50 से अधिक फर्जी नियुक्तियां बैक डेट में कर दीं गई। इसको ले कर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में ये अवैध नियुक्तियां लगभग 50 की संख्या में हैं, जिसमे 22 लोगों को चिन्हित करके उनका वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां सहायक अध्यापक, क्लर्क और चपरासी के पद पर की गईं हैं।

2 करोड़ से अधिक फर्जी एरियर का हुआ भुगतान


शिक्षा विभाग में सभी नियमों को धता बताकर लगभग 2 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि इसमें पूर्व डीआईओएस मऊ की पूरी संलिप्तता सामने आ रही। 2 करोड़ एरियर का भुगतान शासन के नियमों के विरुद्ध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी जांच की जा रही है, और लगभग 50 फर्जी नियुक्तियां होने की आशंका है। इन सभी फर्जी लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा, और समस्त वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी।

Hindi News/ Mau / Mau breaking: जिले के एडेड स्कूलों में कर दीं गई 20 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, 2 करोड़ का हुआ एरियर भुगतान, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो