थोक भाव मे उपस्थिति दर्ज का पूरा मामला जानिए
आपको बता दें यह पूरा मामला शिक्षा क्षेत्र परदहां के कम्पोजिट विद्यालय रणवीरपुर का है। यहाँ पर कथा वाचिका रागिनी मिश्रा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। रागिनी मिश्रा के द्वारा विद्यालय के रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज किया जाता है। यह प्रकरण उजागर होते ही शिक्षिका समेत बीएसए कार्यालय के बाबू और अधिकारी लीपा-पोती करने में जुट गए हैं। शिक्षा विभाग के इस भ्रष्टाचार के मामले का संज्ञान लेते हुए घोसी लोकसभा से भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर दी है। इसी के साथ उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से भी मामले का संज्ञान लेते हुई उक्त शिक्षिका और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी इतना भ्रष्ट है की मऊ के शिक्षा विभाग को उसने भ्रष्टाचार का मार्केट बना दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के प्राइवेट स्कूलों से अवैध वसूली की जा रही है। अधिकारियों की मिली भगत से शिक्षिका रागिनी मिश्रा नेपाल भ्रमण पर जाती है।पूर्व सांसद ने कहा कि अब भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिले के अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। फर्जी मुकदमा कराने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी है। इस मामले को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक उठाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं, जबतक प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तबतक लड़ाई लड़ेंगे।