मऊ. सपा-बसपा गठबंधन के तहत मिली घोसी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अतुल राय को लोकसभा कैंडिडेट घोषित कर दिया है। इस सीट से पहले तो बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी या उनके बेटे अब्बास अंसारी के प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन बाद में अतुल राय को घोसी का प्रभारी बना दिया गया और अब उनके नाम पर मुहर लग गयी है।
गाजीपुर जिले के भांवरकोल थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव के रहने वाले अतुल राय एक बड़े किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके गांव के प्रधान का पद लगातार 20 साल इन्हीं के परिवार के पास रही। बाद में सीट सुरक्षित होने के बाद पद पर इन्हीं के समर्थक का कब्जा है। अतुल राय अंसारी परिवार के करीबी बताए जाते हैं। अंसारी परिवार के साथ इनकी राजनीति पारी भी शुरू हुई।
2017 चुनाव के पहले इन्होंने बसपा ? ज्वाइन किया और जमानियां विधानसभा से इन्हें विधायक का टिकट मिल गया। हालांकि चुनाव में वो दूसरे नंबर पर रहे और भाजपा जीत गयीं। कहा जाता है कि बसपा में जाने के बाद इन्होंने अफजाल अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के बसपा में विलय में भी भूमिका निभायी। जमानियां नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव को अतुल राय ने अपनी प्रतिष्ठा बनाकर बसपा को जितवाया। यहां से बसपा के टिकट पर पूर्व चेयरमैन के बेटे एहसान जफर चेयरमैन का चुनाव जीते। इतना ही नहीं दिलदारनगर नगर पंचायत में भी अपने करीबी को चुनाव लड़ाकर चेयरमैन बनवाने में कामयाब रहे।