
अखिलेश यादव को जिस दल ने किया था समर्थन का ऐलान उसके सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
विजय मिश्रा की रिपोर्ट
मऊ. जिले के सोनीधापा इन्टर कालेज के मैदान में जनता क्रान्ति पार्टी के नेतृत्व में अधिकार चेतना रैली का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व विधायक शिवशंकर सिंह चौहान ने कहा चौहान समाज के लोगों ने देश के लिए कई बार कुर्बानियां दीं। लेकिन आज उन्हे उनका सम्मान नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान उन्होने चौहानों को राजपूतों का दर्जा देने की मांग की। इस कार्यक्रम में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के सौ से अधिक कार्यकर्ता जनता क्रांति पार्टी में शामिल हो गये। बतादें कि जिस जनावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता क्रांति का दामन थामा है। उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद हैं। जो कि आगामा लोकसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ देने का ऐलान कर चुके हैं।
जी हां अभी पिछले चार फरवारी को बनारस के कटिंग मेमोरियल में मैदान पर आयोजित जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की स्वाभिमान रैली को सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया था। इस रैली के जरिये अखिलेश यादव ने खुला ऐलान किया था कि चौहान समाज सपा के साथ आये उन्हे हम पूरा मान सम्मान देंगे। इसी मंच से बोलते हुए जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा था कि हमने 2012 में बीजेपी को समर्थन किया। जिसके बाद 2014 औप 2017 में भी हमारे लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया था। लेकिन अब आने वाले समये में सपा को समर्थन देने का काम करेंगे और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि रविवार को मऊ के सोनीधापा में आयोजित एक रैली में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। जो कि जनवादी पार्टी के साथ ही सपा के लिए भी झटके से कम नहीं है।
कहा पौने तीन करोड़ है हमारी आबादी हम दिशा बदल देंगे
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवशंकर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड आबादी में पौने तीन करोड़ चौहान हैं । इतना ही नहीं उन्होने कहा कि चौहान वंश के अन्तिम शासक पृथ्वीराज चौहान के हिन्दू धर्म के प्रति योगदान और बलिदान को कौन नहीं जानता। लेकिन वर्तमान समय में हिन्दू समाज उनके बलिदान को भूल गया है। समाज के नेताओं ने कहा कि जब हम संगठित करके ही अपने समाज को सम्मान दिला सकते हैं। कार्यक्रम में मूल रूप से चौहानों का राजपूत का दर्जा देने की मांग कई बार उठी।
किसी राजनैतिक दल को नहीं करेंगे समर्थन
जनसभा को बाद पत्रकारों से बात करते हुए जनता क्रांति के राष्टीय अध्यक्ष सवालों के जवाब में कहा कि आने वाले समय में हम किसी भी राजनैतिक दल को समर्थन नहीं देने जा रहे हैं। हम अपने समाज की लड़ाई अपने दम पर लड़ेंगे।
Published on:
19 Mar 2018 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
