scriptMau News: उद्यान विभाग का किसानों को तोहफा, आलू की बीज पर भारी छूट | Horticulture department is giving huge discount on potato seeds | Patrika News
मऊ

Mau News: उद्यान विभाग का किसानों को तोहफा, आलू की बीज पर भारी छूट

जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि आलू के बुवाई के लिए यह तापमान सबसे ज्यादा उचित होता है। इस अवधि में बुवाई करने पर अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आलू की बुवाई के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीच उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।ये बीज 50-50 किलो की बोरियों में तीन वैरायटी के रूप में उपलब्ध हैं। कोई भी किसान अपना खतौनी और आधार प्रस्तुत करके बीज प्राप्त कर सकता है।

मऊOct 16, 2023 / 04:42 pm

Abhishek Singh

udyan.jpg

जिला उद्यान अधिकारी

Mau: किसानों को बेहतर खेती को लेकर जिला उद्यान विभाग द्वारा आलू का बीज सस्ते मूल्य पर दिया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आलू की बुवाई 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच में कर सकते हैं। जब तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच होता है उस समय आलू की बुवाई करने से पैदावार अच्छी होती है।
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि आलू के बुवाई के लिए यह तापमान सबसे ज्यादा उचित होता है। इस अवधि में बुवाई करने पर अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आलू की बुवाई के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये बीज 50-50 किलो की बोरियों में तीन वैरायटी के रूप में उपलब्ध हैं। कोई भी किसान अपना खतौनी और आधार प्रस्तुत करके बीज प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा एक हफ्ते के अंदर चने और मटर के बीच भी उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण के लिए किसान अपनी खतौनी एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसानो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भोज आलू की वैराइटी भी 25 अक्टूबर से रोज गार्डन चंद्रभानपुर में उपलब्ध हो जाएगी।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा आलू
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोई भी किसान भोज आलू के बीच रोज गार्डन से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि बेहतर भंडारण से भोज आलू के बीज को तीसरे साल भी बीज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए किसान सोच समझकर ही आलू के बीज खरीदें। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 अक्टूबर से आलू के बीज के दामों में 1000 रुपया प्रति कुंतल की कमी की है। जो किसानों के लिए काफी राहत देने वाली बात है। 3325 प्रति कुंतल बिकने वाला बीज अब मात्र 2325 में तो वहीं 2925 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बी 1925 में उपलब्ध है।
udyan.jpg

Hindi News / Mau / Mau News: उद्यान विभाग का किसानों को तोहफा, आलू की बीज पर भारी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो