जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि आलू के बुवाई के लिए यह तापमान सबसे ज्यादा उचित होता है। इस अवधि में बुवाई करने पर अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आलू की बुवाई के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये बीज 50-50 किलो की बोरियों में तीन वैरायटी के रूप में उपलब्ध हैं। कोई भी किसान अपना खतौनी और आधार प्रस्तुत करके बीज प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा एक हफ्ते के अंदर चने और मटर के बीच भी उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण के लिए किसान अपनी खतौनी एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसानो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भोज आलू की वैराइटी भी 25 अक्टूबर से रोज गार्डन चंद्रभानपुर में उपलब्ध हो जाएगी।
इसके अलावा एक हफ्ते के अंदर चने और मटर के बीच भी उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण के लिए किसान अपनी खतौनी एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसानो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भोज आलू की वैराइटी भी 25 अक्टूबर से रोज गार्डन चंद्रभानपुर में उपलब्ध हो जाएगी।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा आलू
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोई भी किसान भोज आलू के बीच रोज गार्डन से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि बेहतर भंडारण से भोज आलू के बीज को तीसरे साल भी बीज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए किसान सोच समझकर ही आलू के बीज खरीदें। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 अक्टूबर से आलू के बीज के दामों में 1000 रुपया प्रति कुंतल की कमी की है। जो किसानों के लिए काफी राहत देने वाली बात है। 3325 प्रति कुंतल बिकने वाला बीज अब मात्र 2325 में तो वहीं 2925 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बी 1925 में उपलब्ध है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोई भी किसान भोज आलू के बीच रोज गार्डन से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि बेहतर भंडारण से भोज आलू के बीज को तीसरे साल भी बीज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए किसान सोच समझकर ही आलू के बीज खरीदें। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 अक्टूबर से आलू के बीज के दामों में 1000 रुपया प्रति कुंतल की कमी की है। जो किसानों के लिए काफी राहत देने वाली बात है। 3325 प्रति कुंतल बिकने वाला बीज अब मात्र 2325 में तो वहीं 2925 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बी 1925 में उपलब्ध है।
