मऊ

मुख्तार के गढ़ घोसी में गठबंधन के अतुल राय इतने वोटों से आगे, बीजेपी पिछड़ी

घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सिटिंग एमपी हरिनारायण राजभर को फिर से मैदान में उतारा है।

मऊMay 23, 2019 / 09:58 am

रफतउद्दीन फरीद

Atul Rai

मऊ. 2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती शुरू हो चुकी है। ताजा रुझानों के मुताबिक गठबंधन के उम्मीदवार अतुल कुमार सिंह (अतुल राय) के यहां से 4365 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर 2735 वोट लेकर अभी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें दोबारा यहां से मैदान में उतारा है। यहां से कांग्रेस ने भी बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है, उन्हें अभी तक 180 वोट मिले हैं। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प है, लेकिन जातीय समीकरण और पिछले वोटों के हिसाब से किये गए आंकलन को आगे रखकर गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है। बता दें कि बसपा उम्मीदवार अतुल राय फिलहाल रेप के एक मामले में फरार हैं।
 

2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने 379797 वोट पाकर बसपा के दारा सिंह चौहान को 146015 वोटों से हराया था। दारा सिंह चौहान ने 233782, कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी ने 166443, जबकि समाजवादी पार्टी के राजीव राय ने 165887 वोट पाकर चौथे नंबर पर थे। इस बार सपा-बसपा का गठबंधन होने और अंसारी बंधुओं की पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय हो जाने के बाद गठबंधन तीनों वोटों को जोड़कर जातीय गणित के आधार पर खुद की जीत का दावा कर रहा है।

Hindi News / Mau / मुख्तार के गढ़ घोसी में गठबंधन के अतुल राय इतने वोटों से आगे, बीजेपी पिछड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.