बढ़ गया है सियासी पारा घोसी उपचुनाव में सपा और भाजपा आमने-सामने हैं। 5 सितम्बर को यहां मतदान होगा उसके पहले सियासी पारा गर्म हो गया है। कोपागंज थाने में सिपाही द्वारा सपा प्रत्याशी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है तो लखनऊ से लेकर मऊ तक लोगों के फोन घननाने लगे हैं।
बोली पुलिस इस मामले में घोसी सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही योगेश कुमार यादव की तहरीर पर सुजीत कुमार सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ ने कहा कि आरोप है कि सुजीत फोन करके सिपाही को धमका रहे थे, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 252/ 2023 है की धारा 186, 169, 322, 153, 171 ग आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 31 अगस्त की रात की है।