मऊ

Ghosi By-Election : मतदान के पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR, सिपाही से अभद्रता का लगा आरोप

Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव का रण रोमांचक दौर में पहुंच गया है। रविवार शाम 5 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा और मतदान का काउंडाउन शुरू हो जाएगा। उसके पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के ऊपर एक सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही का आरोप है कि सपा प्रत्याशी के बेटे ने फोन पर उनसे अभद्रता की है।

मऊSep 03, 2023 / 03:56 pm

SAIYED FAIZ

Ghosi By- Election

Ghosi By-Election :  मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। उधर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। कोपागंज कोतवाली की कुर्थीजाफरपुर चौकी पर तैनात एक सिपाही ने सपा प्रत्याशी के बेटे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह पर फोन कर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। इस बात के आडियो के आधार पर सिपाही योगेश कुमार यादव ने सुजीत सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 
बढ़ गया है सियासी पारा

घोसी उपचुनाव में सपा और भाजपा आमने-सामने हैं। 5 सितम्बर को यहां मतदान होगा उसके पहले सियासी पारा गर्म हो गया है। कोपागंज थाने में सिपाही द्वारा सपा प्रत्याशी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है तो लखनऊ से लेकर मऊ तक लोगों के फोन घननाने लगे हैं।
बोली पुलिस

इस मामले में घोसी सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही योगेश कुमार यादव की तहरीर पर सुजीत कुमार सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ ने कहा कि आरोप है कि सुजीत फोन करके सिपाही को धमका रहे थे, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 252/ 2023 है की धारा 186, 169, 322, 153, 171 ग आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 31 अगस्त की रात की है।

Hindi News / Mau / Ghosi By-Election : मतदान के पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR, सिपाही से अभद्रता का लगा आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.