मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरों के साथ मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर किया।
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश पिछले दिनों सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहा था गैंग। बीती रात यह गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस और एसओजी टीम ने जब चोरों को घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें घेर लिया। मौके से तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।