मौके पर मौजूद लौहर यादव ने इसका विरोध किया जिस पर बदमाश लड़के गालीगलौज करने लगे। आवाज सुनकर पत्रकार वहां पहुंचे और अपने चाचा को बचाने का प्रयास किया।
हमलावरों के पास देसी कट्टा भी था जिससे उन्होंने पत्रकार के ऊपर फायर किया। मगर, गनीमत रही कि मिसफायर हो गया और पत्रकार की जान बच गई। इसी बीच शोर सुनकर घर के अंदर से परिवार के बाद बाकी सदस्य बाहर आए। दबंगों ने उन लोगों पर भी ईंटों से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में पत्रकार समेत बाकी सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं।पत्रकार ने सूझबुझ दिखाते हुए घटना का वीडियो फुटेज अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। झगड़े की आवाज सुनकर जब गांव के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए।
हमलावरों के पास देसी कट्टा भी था जिससे उन्होंने पत्रकार के ऊपर फायर किया। मगर, गनीमत रही कि मिसफायर हो गया और पत्रकार की जान बच गई। इसी बीच शोर सुनकर घर के अंदर से परिवार के बाद बाकी सदस्य बाहर आए। दबंगों ने उन लोगों पर भी ईंटों से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में पत्रकार समेत बाकी सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं।पत्रकार ने सूझबुझ दिखाते हुए घटना का वीडियो फुटेज अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। झगड़े की आवाज सुनकर जब गांव के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए।
पीड़ित पक्ष की ओर से हमलरों की पहचान कर ली गई है। इनमें प्रधानपति कमलेश यादव का बेटा अवनीश यादव उर्फ उत्कर्ष सिंह यादव, चंद्रभान यादव का बेटा विशाल यादव और स्वर्गीय झिल्लर यादव का बेटा अतुल यादव शामिल हैं। इनके साथ कुछ और अज्ञात लोग भी थे जिनकी पहचान अभी की जा रही है। थाना घोसी में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आगे का एक्शन लिया जा रहा है।