2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने 379797 वोट पाकर बसपा के दारा सिंह चौहान को 146015 वोटों से हराया था। दारा सिंह चौहान ने 233782, कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी ने 166443, जबकि समाजवादी पार्टी के राजीव राय ने 165887 वोट पाकर चौथे नंबर पर थे। इस बार सपा-बसपा का गठबंधन होने और अंसारी बंधुओं की पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय हो जाने के बाद गठबंधन तीनों वोटों को जोड़कर जातीय गणित के आधार पर खुद की जीत का दावा कर रहा है।