बातचीत करते हुए सुभावती देवी ने बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं हमारे भगवान हमारे राम महल में आ रहे हैं। इसकी खुशी में हम लोग हलवा पूड़ी बनाएंगे। राम को भोग लगाएंगे, घर में दीपक जलाएंगे। महिलाओं से बातचीत करने में जो उनके चेहरे पर खुशी दिख रही है उससे साफ लग रहा है कि राम जन जन के हैं। राम जंगल में भी रहते हैं और राम महलों में भी रहते हैं ।राम का सबसे जुड़ाव है, राम सबके हैं।
जाहिर सी बात है जब राम लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो खुशियां और जश्न भी सर्वव्यापी रहेगा।
जाहिर सी बात है जब राम लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो खुशियां और जश्न भी सर्वव्यापी रहेगा।