प्रेमानंद महाराज को उनके गुरु ने ज्ञानमार्गी से प्रेममार्बी बनाए। प्रेमानंद महाराज का ह्रदय बदल गया और वृंदावन आ गए।
मथुरा•Feb 06, 2024 / 02:51 pm•
Upendra Singh
मथुरा आने के बाद प्रेमानंद महाराज यहीं पर वो वर्षों से आना चाहते थे। इसके बाद बिहारी मंदिर गए और मंदिर उनका आना-जाना लगा रहा।
प्रेमानंद महाराज के आश्रम से बताया गया कि प्रेमानंद महाराज के गुरु का नाम संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज है। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को ज्ञानमार्गी से प्रेममार्गी बनाए।
ज्ञानमार्गी प्रेमानंद महाराज का प्रेम रस में डूबना आसान नहीं था, क्योंकि ज्ञान मार्ग का व्यक्ति अपने तर्कों की आधारशिला पर ही हर चीज को फिट करना चाहता है।
प्रेमानंद महाराज वृंदावन कके राधावल्लभ मंदिर गए थे तब उनकी मुलाकात वहां के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी से हुई थी।
Hindi News / Photo Gallery / Mathura / तस्वीरें: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु? जिन्होंने प्रेमानंद महाराज का बदल दिया ह्रदय