राधा रानी पर टीप्पणी के बाद बवाल
इस बैठक में ब्रजवासियों और संतों ने प्रदीप मिश्रा को संत समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसी क्रम में प्रदीप मिश्रा ब्रजवासियों को धेनुकासुर कह गए। इसपर पहले मथुरा के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने आपत्ति की। वहीं इसके बाद अब मथुरा-वृंदावन के सभी साधु संत भी प्रदीप मिश्रा के विरोध में आ गए। देखते ही देखते समस्त मथुरा और ब्रजवासी भी प्रदीप मिश्रा के खिलाफ हो गए हैं।
संत समाज ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव
धर्म रक्षा संघ की बैठक में संत समाज ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि प्रदीप मिश्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को बरसाने में आकर राधा रानी से क्षमा याचना करने की मांग की है। क्षमा न मांगने पर उनको मथुरा में घुसने नहीं देने की चेतावनी दी। वहीं दूसरी ओर मथुरा के होली गेट पर हिंदू संगठनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया।
एसएसपी को दिया ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग
ब्रजवासियों ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मथुरा के एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया है। इसमें प्रदीप मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।