मथुरा

सेल टैक्स कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

सेल टैक्स में सहायक कमिश्नर भूपेंद्र सिंह के ड्राइवर और चपरासी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

मथुराOct 21, 2019 / 05:29 pm

अमित शर्मा

सेल टैक्स कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

मथुरा। बैटरी स्क्रैप व्यापारी से लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे दो सेल टैक्स कर्मियों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS कमलेश तिवारी के हत्यारों के तीन वीडियो आए सामने, देखकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें

BIG NEWS कमलेश तिवारी की हत्या के बाद 10 घंटे इस शहर में रहे हत्यारे, एक संदिग्ध आया रडार पर

ये है मामला
भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ अलग ही है। ऐसा ही भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है थाना हाईवे क्षेत्र से। सेल टैक्स में सहायक कमिश्नर भूपेंद्र सिंह के ड्राइवर और चपरासी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

सीकरी पुलिस ने विदेशी महिला पर्यटक की ऐसे की मदद, पर्यटक का नहीं रहा खुशी का ठिकाना

दरअसल यह दोनों होडल के रहने वाले बैटरी स्क्रैप व्यापारी से रिश्वत मांग रहे थे, जिसकी शिकायत व्यापारी ने एंटी करप्शन टीम से की। जिसके बाद रंगे हाथों 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम इन दोनों को मथुरा के थाना हाईवे ले आई जिसके बाद उनसे पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Mathura / सेल टैक्स कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.