क्यों हो रही है यूपी में बारिश?
यह बारिश एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के निचले क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर 28 दिसंबर को लखनऊ सहित कई इलाकों में बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनेगी। इस मौसम बदलाव का असर दिन के तापमान पर साफ दिखाई देगा जिससे ठंडक और बढ़ेगी। यह भी पढ़ें
यूपी में मौसम ने अचानक ली करवट, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, 18 जिलों में अलर्ट जारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झोंकेदार तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 28 दिसंबर के बाद बारिश का प्रभाव कम होगा। यह भी पढ़ें