मथुरा

संभल के बाद अब ब्रज में होगी लापता मंदिरों की तलाश, शोधकर्ता लगेंगे काम पर 

वाराणसी और संभल के बाद अब ब्रज में लापता मंदिरों की तलाश की जाएगी। शोध के छात्र पर्यटन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे और सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे।

मथुराDec 19, 2024 / 12:51 pm

Swati Tiwari

संभल और वाराणसी में मंदिर मिलने के बाद अब ब्रज में लापता मंदिरों की तलाश की जाएगी। अब कृष्ण-कन्हैया की लीला-स्थली ब्रज में भी गुमनाम या लापता मंदिरों की तलाश की जाएगी। यूपी पर्यटन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के तहत सिलेक्ट होने वाले शोध छात्रों को ये काम करने का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले मंदिरों-देवालयों को पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करेगी। फेलोशिप के तहत पर्यटन, संस्कृति और इतिहास से जुड़े क्षेत्र में शोध किया जाएगा। 

इन छात्रों को मिलेगा मौका 

जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य करते हुए विभिन्न राज्यों एवं देशों द्वारा की जाने वाली नवीन गतिविधियों का अध्ययन करना तथा उनके क्रियान्वयन संबंधी सुझाव भी शोध छात्र, विभाग को देंगे। बीए/एमए/एमफिल/पीएचडी इन टूरिज्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री/डिप्लोमा वाले छात्रों को ये मौका दिया जाएगा।पर्यटन क्षेत्र में विकास के लिये छात्र नए-नए आइडिया भी देंगे। रिसर्च के बाद ज्ञात होने वाले मंदिर, देवालय, कुंड, ऐतिहासिक स्थलों की शैली और प्राचीनता के बारे में पता करेंगे। तीर्थ यात्रियों, देसी/विदेशी पर्यटकों के आंकड़े एकत्रित कर उनकी शिकायतों का निराकरण भी कराएंगे।
यह भी पढ़ें

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची पुलिस, बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

ब्रज में मंदिरों की तलाश

 ब्रज के कई ऐतिहासिक, पौराणिक स्थल और पुराने मंदिर हैं जिसके बारे में तलाश की जाएगी। कार्य पर्यटन निदेशालय ने ये काम शोध छात्रों को सौंपा है। प्रदेश भर के लिए अभी 25 शोध छात्रों का चयन चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों को ब्रज में लापता मंदिरों की तलाश करने का मौका दिया जाएगा।

Hindi News / Mathura / संभल के बाद अब ब्रज में होगी लापता मंदिरों की तलाश, शोधकर्ता लगेंगे काम पर 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.