मुलाकात से कई संकेत
संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी मुलाकात की कड़ियां जोड़ें तो कई संकेत मिलते हैं। संघ के एजेंडे में मथुरा पहले से शामिल है। इसे लेकर सामाजिक जागरण की मुहिम भी चल रही है। योगी पहले भी कृष्ण नगरी को लेकर उसका खोया वैभव लौटाने की बात कह चुके हैं। हालिया हरियाणा चुनाव में भी उनके अब मथुरा की बारी, जैसे बयान से माहौल गर्माया था। यह भी पढ़ें
‘सत्ताईस का सत्ताधीश…’, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर ने बटोरी सुर्खियां, जानें मिस्ट्री
चर्चा में ज्ञानवापी-अयोध्या शामिल
ज्ञानवापी का मामला भी इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में बताया जा रहा है कि डेढ़ घंटे की बातचीत में ज्ञानवापी का प्वाइंट भी शामिल है। वहीं, अयोध्या के शामिल होने की भी चर्चा है, क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार वहां पहला दीपोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इसके अलावा, सूबे के सियासी हालात, गैर भाजपाई दलों के एजेंडे, सामाजिक ताने-बाने से जुड़े समीकरणों सहित तमाम अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा होने की खबर है। सियासी जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें