आगरा विश्वविद्यालय के LLB exam में जमकर नकल, परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति
ये है मामला बता दें कि सोमवार की रात को जिला पुन्हाना जमालगढ़ निवासी सहाबुद्दीन व रहीश कार को लूटने के बाद फरार हो गए। मंगलवार को दोनों बदमाश लूट करने की फिराक में थाना कोसीकलां क्षेत्र में आये तो मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी छाता के द्वारा गठित टीम ने मोर्चा संभाला और छाता, कोसीकलां और शेरगढ़ थाना की संयुक्त टीम ने फरार बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो पुलिस पर फायर करते हुए दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए कोसीकलां इलाके में आगरा नहर के पास से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग जाने के कारण घायल हो गया जबकि दूसरे भागते हुए बदमाश को चारों तरफ से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।सीएमओ कार्यालय में Corruption on Wheels, जांच के दौरान गोलमाल देख हैरान रह गई टीम
16 घंटे बाद बदमाशों को किया गिरफ्तार मुठभेड़ की जानकारी देते हुए छाता क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमण ने बताया कि ये दोनों बदमाश लखनऊ से किराए पर गाड़ी करके लाये थे। ड्राइवर को इन लोगों ने नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया। सूचना के आधार पर जब हम लोगों ने इनकी घेराबंदी की तो ये भागने लगे। इन लोगों को 16 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।