मथुरा। ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ग्रह जनपद पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं साथ ही नगला कोलू डम्पिंग ग्राउंड परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्या के तुरंत निराकरण का आदेश दिया साथ ही बीते दिनों भारत बंद के दौरान हुए प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस अब एससी/ एसटी एक्ट पर भ्रम फैलाकर, समाज में हिंसा और जहर फैलाने का काम कर रही है।
लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस राष्ट्र विरोध की हद तक गिर चुकी है। और अब एससी/ एसटी एक्ट पर भ्रम फैलाकर, समाज में हिंसा और जहर फैलाने का काम कर रही है। समाज को बांटना, लोगों को आपस में लड़ाना और लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश की 125 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को श्रेष्ठ, सबल व सशक्त बनाने के लिए विकास यात्रा शुरू की थी। जनता के अपार समर्थन से यह यात्रा 20 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी परचम लहरा चुकी है। इस यात्रा की गति लगातार तेज हो रही है, क्योंकि देश सिर्फ विकास चाहता है।
‘जनता दर्शन’ में सुनीं समस्याएं इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने मथुरा स्थित आवास पर ‘जनता दर्शन’ में आमजन की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। निजी भूमि पर अवैध कब्जों, बिजली बिल में अनियमितताओं, लो वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति होने और पेयजल आपूर्ति के लिए नई बोरिंग न होने की शिकायतों का संज्ञान लिया। संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए।
कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र लगेगा ऊर्जामंत्री ने मथुरा में जमुनापार लक्ष्मीनगर के नगला कोलू डम्पिंग ग्राउंड परिसर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उ्नहोंने कहा कि योगी सरकार की मंशा नगरों में कूड़े की समस्या का पर्यावरण हितैषी समाधान सुनिश्चित करने की है। उपलब्ध तकनीकों का उपयोग कर कूड़े से बिजली व डीजल बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। योगी सरकार की प्राथमिकता मथुरा-वृन्दावन नगर निगम को स्वच्छ्ता के मामले में देश में अव्वल बनाने की है। नगर निगम क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र लगाया जाएगा। संयंत्र से हर दिन 300 टन कूड़ा निस्तारित होगा और 3 मेगावाट बिजली बनेगी।
Hindi News / Mathura / एससी/ एसटी एक्ट पर भ्रम फैलाकर समाज में जहर फैला रही है कांग्रेस: श्रीकांत