यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं
सैकड़ों सालों से परम्परा को निभाते आ रहे इस परिवार के लोग बसंत पंचमी से प्रह्लाद मंदिर में विशेष जप पर बैठ मोनू साधना में तल्लीन हैं। इस साल पहली बार मोनू जलती होलिका के बीच से निकलेंगे तो वहीं मोनू इसे भक्त प्रह्लाद की कृपा मान कर पूरी तल्लीनता से उनकी आराधना में जुटे हैं। गांव में इस होली के आयोजन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि होलिका दहन के दिन जलती हुई होलिका के बीच से पंडा के निकलने की परंपरा सैंकड़ों साल पुरानी है। गांव में भक्त प्रह्लाद का मंदिर है जिसमें होली दहन से करीब सवा महीने पहले पंडा तप पर बैठ जाता है। करीब 8 साल इस लीला में होलिका के बीच से निकले सुशील पंडा के बेटे 27 वर्षीय मोनू पंडा इस बार जलती होली से निकलने के लिए प्रह्लाद जी का जप कर रहे रहे हैं। जप पर बैठे मोनू पंडा ने बताया कि उनके ही परिवार की कई पीढ़ियां इस परंपरा का निर्वहन करती चली आ रही हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं है और ऐसा केवल प्रह्लाद जी की कृपा से ही संभव हो पाता है। इस बार फालेन में 9 मार्च को जलती होलिका से निकलेगा पंडा। यह भी पढ़ें