मथुरा

Mathura: बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के महाअभिषेक के बाद हुई मंगला आरती के दौरान अचानक भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे। भीड़ के दबाव के चलते दम घुटने के कारण एक महिला सहित दो श्रद्धालु की मौत हो गई।

मथुराAug 20, 2022 / 11:18 am

Jyoti Singh

जन्माष्टमी के पर्व पर वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर में एक हादसा हो गया। इस हादसे में महिला सहित दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। बताया गया है कि मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बमुश्किल मंदिर परिसर से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े – देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला यूट्यूबर मुरादाबाद से गिरफ्तार

कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

बता दें कि शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से कान्हा का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। शनिवार की देर रात दो बजे भगवान श्रीकृष्ण के महाअभिषेक के बाद हुई मंगला आरती के दौरान अचानक भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे। भीड़ के दबाव के चलते मंदिर में घुटन की स्थिति पैदा हो गई और दम घुटने के कारण जबलपुर निवासी एक महिला सहित दो श्रद्धालु को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि कई लोग बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए।
यह भी पढ़े – CM योगी ने दी कृष्णनगरी को ‘अन्नपूर्णा’ की सौगात, 5 हजार लोगों को मिलेगा मुफ्त खाना

पुलिस ने जांच के आधार पर शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद बांके बिहारी मंदिर परिसर से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए वृंदावन के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी के कारण भीड़ का दबाव अधिकता और मंगला आरती के दर्शन करने के लिए लोग आए थे। दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्रवई शुरू की गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सीएम योगी ने जताया शोक

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुई दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने बांके बिहारी मंदिर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है। घटना में घायल परिजनों का भी सीएम ने हाल जाना है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Mathura / Mathura: बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.