मथुरा

तिरुपति प्रसादम विवाद: मथुरा- वृंदावन के मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद की जांच शुरू, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

मथुरा में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।

मथुराSep 22, 2024 / 07:14 pm

Anand Shukla

Tirupati Prasadam Controversy: तिरुपति बालाजी का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। पिछले 48 घंटे में खाद्य विभाग की टीम बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और गोवर्धन मंदिर के बाहर बिक रहे प्रसाद की दुकानों पर पहुंची। इसके बाद प्रसाद के सैंपल को एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया। हालांकि, प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रसाद में किसी तरह की मिलावट है या नहीं।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन दुकानों से प्रसाद के सैंपल लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाल भेजा गया। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मिलावट का पता चलेगा। साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह प्रसाद में किसी तरह की मिलावट न करें। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जो भी ऐसा करता मिलेगा। उन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रसादम में मिलावट को लेकर गरमाई सियासत

वहीं, तिरूपति वेंकटेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसादम में मिलावट को लेकर सियासत गरमा गई है। देश के सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा “कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए और आम लोगों के खाने में लगातार हो रही भारी मात्रा में मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है।”
उन्होंने आगे कहा, “वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।”

Hindi News / Mathura / तिरुपति प्रसादम विवाद: मथुरा- वृंदावन के मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद की जांच शुरू, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.