यह भी पढ़ें
गिरफ्तारी से बचने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी काे हाईकोर्ट से मिला स्टे ऑर्डर
साइबर ठगों ने ठगी का यह नया तरीका इजाद किया है। इस नए तरीके के तहत या ताे किसी व्यक्ति की फेसबुक आईडी काे हैक कर लिया जाता है या फिर यूजर्स के फेसबुक एकाउंट से पूरी जानकारी हांसिल करने के बाद फाेटाे अफलाेड कर उसी के समानांतर एक नया फेसबुक अकाउंट बना लिया जाता है। इसके बाद नए फेसबुक एकाउंट से यूजर्स के सभी फेसबुक फ्रेंड्स काे रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पर्सनल चैट की जाती है। इस दाैरान एमरजेंसी बताकर पैसाें की मांग की जाती है। यह भी पढ़ें
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मौसा का निधन, घर पर ही ली अंतिम सांस
इन्हीं हैकर्स ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया और उनके फेसबुक दाेस्तों को मैसेज भेजकर उनसे पैसों की मांग कर ली। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस मामले में गोवर्धन क्षेत्र के गांव मंडोरा में छापेमारी करके दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जिन तीन आराेपियाें काे एसटीएफ ( STF ) ने हिरासत में लिया है उनमें एक किशोर अपचारी भी है। यह भी पढ़ें