मथुरा

यूपी में दिनदहाड़े करोड़ों की चोरी, सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए चोर

UP News: उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। चोर कपड़ा व्यापारी के घर से सोने-चांदी के जेवर समेत करीब एक करोड़ का सामान ले गए हैं।

मथुराJan 01, 2025 / 01:53 pm

Aman Pandey

UP News: मथुरा में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने करोड़ों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामला थाना हाईवे क्षेत्र के सतोहा चौकी अंतर्गत पॉश कॉलोनी शिबासा स्टेट का है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की जानकारी मकान मालिक और पुलिस को देर रात लगी।

गिरिराजजी की परिक्रमा करने गया था परिवार

मकान मालिक सुशील दीवान व्यापारी हैं। होली गेट स्थित पूजा मार्केट में “मंगलम साड़ी” के नाम से उनकी दुकान है। वे अपने परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराजजी की परिक्रमा करने गए थे। जब घर लौटे, तो घर की स्थिति देखकर दंग रह गए।

फॉरेंसिक टीम और डॉग्स स्क्वाड ने जुटाए साक्ष्य

घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी जानकारी सुशील ने पुलिस को दी। थाना हाईवे पुलिस और रिफाइनरी क्षेत्रधिकारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग्स स्क्वाड फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत इकट्ठा किए।
यह भी पढ़ें

खाई में गिरी यूपी मंत्री के काफिले की गाड़ी, पांच घायल

संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही पुलिस

पीड़ित के मुताबिक, चोर करीब 720 ग्राम सोना व चांदी का सामान और नगद कैश ले गए हैं। पूरी चोरी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mathura / यूपी में दिनदहाड़े करोड़ों की चोरी, सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए चोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.