शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था परिवार
मांट थाने के गांव वकला निवासी देवेंद्र सिंह फौजी (49) की बेटी ज्योति की शादी शनिवार को मांट राजा स्थित एसडी ग्रांड पैलेस होटल में होनी थी। उसकी बारात गांव बुर्ज ऊंचागांव से आनी थी। अपनी लाड़ली बेटी की शादी को धूमधाम से करने को लेकर देवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बड़े उत्साह के साथ तैयारियों में जुटा हुआ था।कार रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई
गुरुवार देर शाम होटल में दावत की सामग्री तैयार करने के लिये पहुंचे हलवाई ने काम शुरू कर दिया था। देवेन्द्र अपने मामा जय प्रकाश, मामा के बेटे उदयवीर (38) निवासी गांव झरौठा, बलदेव के साथ कार से गांव कूम्हा, राया जा रहे थे। गुरुवार रात बारहमासी चौकी के समीप अचानक कार रोड पर खड़े ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तो कार सवार देवेन्द्र और उसके मामा के बेटे उदयवीर की मौत हो गयी, जबकि देवेंद्र के मामा जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया है। यह भी पढ़ें