scriptबेटी के हाथ पीले होने से पहले ही पिता की मौत, कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर में गई जान | Patrika News
मथुरा

बेटी के हाथ पीले होने से पहले ही पिता की मौत, कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर में गई जान

Highway Accident: यूपी के मथुरा में बेटी की बारात आने से पहले पिता की मौत हो गई। उनके ममेरे भाई की भी जान गई है। इससे शादी के घर में खुशियों की जगह मातम छा गया है।

मथुराDec 07, 2024 / 11:19 am

Aman Pandey

Bride Groom:
बेटी की शादी करने को उत्साह के साथ तैयारी में जुटे की पिता की उसके हाथ पीले करने के से पहले ही गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे में उसके साथ ममेरे भाई की भी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था परिवार

मांट थाने के गांव वकला निवासी देवेंद्र सिंह फौजी (49) की बेटी ज्योति की शादी शनिवार को मांट राजा स्थित एसडी ग्रांड पैलेस होटल में होनी थी। उसकी बारात गांव बुर्ज ऊंचागांव से आनी थी। अपनी लाड़ली बेटी की शादी को धूमधाम से करने को लेकर देवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बड़े उत्साह के साथ तैयारियों में जुटा हुआ था।

कार रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई

गुरुवार देर शाम होटल में दावत की सामग्री तैयार करने के लिये पहुंचे हलवाई ने काम शुरू कर दिया था। देवेन्द्र अपने मामा जय प्रकाश, मामा के बेटे उदयवीर (38) निवासी गांव झरौठा, बलदेव के साथ कार से गांव कूम्हा, राया जा रहे थे। गुरुवार रात बारहमासी चौकी के समीप अचानक कार रोड पर खड़े ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तो कार सवार देवेन्द्र और उसके मामा के बेटे उदयवीर की मौत हो गयी, जबकि देवेंद्र के मामा जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

फोन पर गाली-गलौज, नशे की लत और प्रेम विवाह: दारोगा की दर्दनाक मौत के पीछे की अनसुलझी कहानी

शादी वाले घर में छा गया मातम

गांव बकला में ज्योति की शादी को लेकर परिवार में रिश्तेदारों का आवागमन हो चुका था। महिलाएं मंगल गीत गायन, नृत्य कर खुशियां मना रही थीं। शादी की तैयारी जोरों पर थीं लेकिन काल की क्रूर गति को शायद यह मंजूर न था। गुरुवार रात हादसे में ज्योति के पिता व उसके रिश्तेदार की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गयीं। हर किसी की आंखों में आंसू थे। ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Mathura / बेटी के हाथ पीले होने से पहले ही पिता की मौत, कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर में गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो