कई सालों से इन बच्चों के साथ मना रहे दिवाली
उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पावन महोत्सव है। सभी सनातनी बड़ी धूमधाम से दीपावली का उत्सव मना रहे हैं। हमारा विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा इस बात का ध्यान रखता है कि हम लोग जो दीपावली मनाएं, उन ऐसे बच्चों और उनके परिवारों के साथ मनाएं। हम कई सालों से इन बच्चों के साथ में दीपावली महोत्सव, होली रंग महोत्सव मनाते हैं।सनातन बोर्ड बने
देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हमने कहा था कि अगर सनातन बोर्ड बन जाएगा, तो यह उसके माध्यम से यह प्रयास करेंगे कि बच्चे हमेशा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। कोई भी उत्सव हो उसे ये बच्चे अच्छे से मना सकें। जब हम लोग दान करने आते हैं या इनकी मदद करने आते हैं तो हम इन बच्चों को यह महसूस नहीं कराएं कि ये अभी बहुत सी चीजों से वंचित हैं। हम वह प्रयास करेंगे।धर्म संसद में शामिल होने का किया अपील
देवकीनन्दन महाराज ने कहा कि 16 तारीख को जो सनातन धर्म संसद होने जा रही है, इन्हीं बच्चों के अधिकार की बातें हम आगे करेंगे। जितने भी मंदिर हैं, जो सरकार के अंडर हैं और जो भी आगे अधिकार की बातें हैं, इन बच्चों का भी अधिकार उसमें है। यह भी पढ़ें