मथुरा

मथुरा में पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, आधे घंटे तक मची रही अफरा तफरी

मथुरा में पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद थोड़ी ही देर में बड़ा रुख अख्तियार कर लिया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही।

मथुराJan 08, 2025 / 04:39 pm

anoop shukla

मथुरा में सोमवार रात को कोतवाली थाना के झींगुरपुरा कालोनी में पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा, काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। घटनास्थल बाग बहादुर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में दुकानदार पर फेंका खौलता तेल, नाश्ते का पैसा मांगने पर भड़का दबंग

पेटीज खाने को लेकर युवकों के दो गुटों में जमकर पथराव

जानकारी के मुताबिक मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के झींगुरपुरा कॉलोनी में अर्जुन और योगेश के बीच पेटीज खाने को लेकर सोमवार रात आठ बजे विवाद हो गया, धीरे धीरे बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों से कई लोग इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू कर दिए। अचानक इस घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना बाग बहादुर चौकी पर दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मांगेराम फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन तब तक युवक भाग चले।
यह भी पढ़ें

8 जनवरी की ताजा और प्रमुख खबरें

चौकी प्रभारी ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर पथराव करने वाले युवकों को चिन्हित किया।चौकी प्रभारी मांगेराम ने बताया कि नामजद समेत पांच से सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस लगातार दबिश दे रही है जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

Hindi News / Mathura / मथुरा में पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, आधे घंटे तक मची रही अफरा तफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.