scriptMathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें कब से होगी शुरुआत | Steamer will run on Yamuna river from Gokul to Vrindavan | Patrika News
मथुरा

Mathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें कब से होगी शुरुआत

मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से ये प्रस्ताव रखा गया था कि यमुना नदी पर स्मीटर के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

मथुराJun 25, 2022 / 04:45 pm

Jyoti Singh

Mathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें ​कब से होगी शुरुआत
प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के बाद अब मथुरा के कायाकल्प को लेकर भी अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में जल्द ही मथुरा-वृंदावन को हाईटेक बनाकर दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। यहां श्रृद्धालुओं के लिए गोकुल से वृंदावन तक का सफर करने के लिए यमुना नदी में स्टीमर की व्यवस्था शुरू की जा रही है। यानी अब भक्ति की भक्ति और रोमांच का रोमांच। वहीं इस नई योजना पर प्रदेश सरकार ने भी मुहर लगा दी है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक की गई। बैठक में यह फैसला लिया गया। जिसपर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े – UP में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, DIG से लेकर कई जिलों के SP भी शामिल, देखें लिस्ट

रोडमैप किया गया तैयार
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ बैठक की। जिसमें बताया गया कि मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से ये प्रस्ताव रखा गया था कि यमुना नदी पर स्मीटर के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
यह भी पढ़े – President Election 2022: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगी BSP चीफ मायावती, विपक्ष को कही ये बात

कृष्ण कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना
वृंदावन से गोकुल की दूरी करीब 14 किलोमीटर है, जिसे स्टीमर के जरिए तय करने पर सहमति बनी है। इस रूट पर कई स्टॉपेज होंगे जिसका खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 40 करोड़ की लागत से कृष्ण कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी योजना है जिसमें भगवान कृष्ण की जीवनी होगी। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भगवान कृष्ण से जुड़ी सारी जानकारी इस कन्वेंशन सेंटर में आसानी से मिल जाएगी।

Hindi News / Mathura / Mathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें कब से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो