यह भी पढ़े – शादी के लिए ऐसा उतावलापन, सगाई होते ही मंगेतर को लेकर फुर्र हो गया युवक 28 जून की शाम को हुईं थीं पिता से बात आशीष के पिता का कहना है कि 28 जून की शाम को उनके बेटे आशीष का फोन आया था। फोन पर उसने घर में सभी का हालचाल लिया और लोगों से बातचीत की। उनका कहना है कि उनका बेटा आशीष आत्महत्या नहीं कर सकता।
क़रीब दो वर्ष पहले हुआ था पुलिस में भर्ती बता दें कि मृतक आशीष मेरठ के गांव बटावली बेसम्मा का रहने वाला है। 2020 में आशीष उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था और ट्रेनिंग के बाद उसकी 28 मई 2021 को थाने में पोस्टिंग हुई थी। आशीष और उसके साथी एक ही किराए के मकान में रहते थे।