ये है मामला बता दें कि मथुरा डिपो में संविदाकर्मी परिचालक के पद पर तैनात करतार सिंह ने शनिवार को मथुरा डिपो में जमकर हंगामा काटा और सरकारी दस्तावेजों को तितर-बितर कर फरार हो गया। वहीं पुराना बस अड्डा इंचार्ज नवनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचालक करतार सिंह की दो बसें अनुबंधित लगी हुई हैं। बरेली से मथुरा केवल एक सवारी को लेकर वह आ गया था। एआरएम के द्वारा उससे कुछ सवाल जवाब किए गए तो उसने एआरएम साहब से बद्तमीजी कर दी और सरकारी दस्तावेजों को फेंक दिया। इस पर एआरएम ने उसकी सेवा समाप्त कर दी है। सेवा समाप्त होने की सुनते ही संविदाकर्मी परिचालक करतार सिंह 1 दर्जन से अधिक लोगों को लेकर अपने साथ आ गया और उसने परिवहन का पूरा संचालन अवरुद्ध कर दिया। डिपो इंचार्ज नवनीत चौधरी ने अभी बताया कि एआरएम के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।