यह भी पढ़ें
स्नैपचैट पर हुआ प्यार, प्रेमिका के लिए करने लगा मजदूरी
राकेश टिकैत ने सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि ये श्री कृष्ण की नगरी है और यहां पर भी कुछ लोग हंगामा करना चाहते हैं। जबकि यहां की सारी व्यवस्था अच्छी चल रही है। लोगों को खूब रोजगार मिल रहा है किसी चाट तो किसी के श्रद्धालुओं से रोजी रोटी चल रही है, फिर उन्होंने मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर इसारा करते हुए कहा कि यहां पर भी लोग दंगा कराने के लिए तैयार हैं। लेकिन यहां के लोग बड़े शांति माहौल बनाने बाले हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा धरना स्थगित हुआ है ना कि समाप्त, समय आने पर धरना फिर से शुरू हो सकता है। केंद्रीय मंत्री अजय टेनी के सवाल पर कहा कि हमारी तो मांग यही है कि टेनी का इस्तीफा हो। चुनाव तक देख रहे हैं नहीं तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने मथुरा के छाता शुगर मिल को फिर से शुरू करने की सरकार को चेतावनी दी और कहा कि अगर शुगर मिल शुरू नहीं हुई तो फिर यहां पर भी सरकार का इलाज करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
पैसों के लेनदेन में कर दिया दोस्त का कत्ल, पुलिस ने किया हत्या खुलासा
महिलाओं के मन की बातउत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर – https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6