जारी की गई एडवाइजरी
● तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। ● तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे और कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों। ● बिजली के खंभों के नीचे एवं पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। ● बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
● बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। ● पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधें। ● आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें