मथुरा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रेल बस ‘सारथी’ कराएगी श्रृद्धालुओं को मथुरा-वृदांवन की सैर

एनई रेलवे ने जन्माष्टमी पर भक्तों को मथुरा और वृंदावन की सैर कराने के लिए ‘सारथी’ नाम की रेल बस तैयार की है। यह रेल बस मथुरा-वृंदावन मीटर गेज लाइन पर चलाई जाएगी। जिससे श्रृद्धालु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक यात्रा का दीदार कर सकेंगे।

मथुराAug 18, 2022 / 10:25 am

Jyoti Singh

Mathura Symbolic pics

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर पूर्वोत्तर इंडियन रेलवे ने श्रृद्धालुओं को खास तोहफा दिया है। दरअसल एनई रेलवे ने जन्माष्टमी पर भक्तों को मथुरा और वृंदावन की सैर कराने के लिए ‘सारथी’ नाम की रेल बस तैयार की है। यह रेल बस मथुरा-वृंदावन मीटर गेज लाइन पर चलाई जाएगी। इस लाइन पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान, मसानी हॉल्ट स्टेशन और वृंदावन रेलवे स्टेशन पड़ते हैं। जिससे श्रृद्धालु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक यात्रा का दीदार कर सकेंगे। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, एनई रेलवे के यांत्रिक वर्कशॉप के अंर्तगत इंजीनियरों ने बड़ी कुशलता के साथ दिए गए निर्धारित समय से पहले ही रेल बस सारथी को बनाकर तैयार किया है।
यह भी पढ़े – Mathura: जन्माष्टमी से पूर्व दिखी बाजारों में रौनक, खरीददारी करते नजर आए लोग

50 यात्रियों के बैठने की क्षमता

बता दें कि रेल बस सारथी में करीब 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही इस रेल बस में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों की आकृति बनाई गई है। जिसके अंदर की साज-सज्जा इतने अच्छे से की गई है कि श्रृद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान आनंद की अनुभूति होगी। वहीं संभावना जताई जा रही है जन्माष्टमी पर एनई रेलवे इसका संचालन शुरू कर सकता है।
रेल बस डेमू ट्रेन की तरह होगी

पहले फेज में रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी। जरूरत पड़ने पर रेल बसों और अन्य बसों की व्यवस्था की जाएगी। इस पर चलने वाली रेल बस डेमू ट्रेन की तरह ही है। इसके दोनों तरफ इंजन लगे हैं। बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़कियां पूरी तरह से खुली होंगी। इनका संचलन रेलवे प्रशासन खुद करेगा।
यह भी पढ़े – ग्रेटर नोएडा को जल्द मिलेगी रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग की फैसिलिटी, जानें क्या होंगे फायदे

रेल बस सारथी की ये होगी खासियत

. रेल बस पूरी तरह से एयर कंडीशंड है
. लगेज रैक, मोबाइल एंड लैपटॉप चार्जिग प्वाइंट, एलईडी लाइट
. बाहर का नजारा दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा और एलईडी स्क्रीन
. मिनी पैंट्री कार और स्टाफ के लिए अलग से दो सीट
. बस के इंटीरियर में विनायल रैपिंग, आउटर लुक भी बेहतर
. ड्राइवर कैब में सीसीटीवी कैमरे

Hindi News / Mathura / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रेल बस ‘सारथी’ कराएगी श्रृद्धालुओं को मथुरा-वृदांवन की सैर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.