यह भी पढ़े – Mathura: जन्माष्टमी से पूर्व दिखी बाजारों में रौनक, खरीददारी करते नजर आए लोग 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता बता दें कि रेल बस सारथी में करीब 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही इस रेल बस में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों की आकृति बनाई गई है। जिसके अंदर की साज-सज्जा इतने अच्छे से की गई है कि श्रृद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान आनंद की अनुभूति होगी। वहीं संभावना जताई जा रही है जन्माष्टमी पर एनई रेलवे इसका संचालन शुरू कर सकता है।
रेल बस डेमू ट्रेन की तरह होगी पहले फेज में रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी। जरूरत पड़ने पर रेल बसों और अन्य बसों की व्यवस्था की जाएगी। इस पर चलने वाली रेल बस डेमू ट्रेन की तरह ही है। इसके दोनों तरफ इंजन लगे हैं। बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़कियां पूरी तरह से खुली होंगी। इनका संचलन रेलवे प्रशासन खुद करेगा।
यह भी पढ़े – ग्रेटर नोएडा को जल्द मिलेगी रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग की फैसिलिटी, जानें क्या होंगे फायदे रेल बस सारथी की ये होगी खासियत . रेल बस पूरी तरह से एयर कंडीशंड है
. लगेज रैक, मोबाइल एंड लैपटॉप चार्जिग प्वाइंट, एलईडी लाइट
. बाहर का नजारा दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा और एलईडी स्क्रीन
. मिनी पैंट्री कार और स्टाफ के लिए अलग से दो सीट
. बस के इंटीरियर में विनायल रैपिंग, आउटर लुक भी बेहतर
. ड्राइवर कैब में सीसीटीवी कैमरे
. लगेज रैक, मोबाइल एंड लैपटॉप चार्जिग प्वाइंट, एलईडी लाइट
. बाहर का नजारा दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा और एलईडी स्क्रीन
. मिनी पैंट्री कार और स्टाफ के लिए अलग से दो सीट
. बस के इंटीरियर में विनायल रैपिंग, आउटर लुक भी बेहतर
. ड्राइवर कैब में सीसीटीवी कैमरे