यह भी पढ़ें
Radha Ashtami 2021: राधाष्टमी महोत्सव तैयारियों में जुटा प्रशासन, कोरोना नियमों का होगा पालन
सड़कों को गड्डा मुक्त करने का निर्देशइस बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग को बरसाना आने वाले सभी मार्गों को गड्डा मुक्त करने, रोड किनारे खड़ी झाड़ियां हटाने के निर्देश दिए गए। नगर में विभिन्न जगहों पर 49 बैरियर लगाए जाएंगे। बीडीओ को परिक्रमा मार्ग में साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बिजली विभाग ने जर्जर तारों को बदलने व 219 खंभों पर पॉलीथिन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
मथुरा से बरसाना के लिए चलेंगी 100 बसें
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खानपान दिलाने के उद्देश्य से फूड विभाग खाद्य सामग्री की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग 8 शिविर लगाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज 100 बसें चलाएगा। जिसमें 30 बसें कोसी से बरसाना व 70 मथुरा से गोवर्धन होते हुए बरसाना जाएंगी। वहीं मेले के दौरान लगने वाले भंडारों के लिए निर्देश दिए गए हैं। एनओसी मिलने के बाद मेला क्षेत्र के बाहर 5000 रुपये की राशि जमा कराने के बाद भंडारे लगाने की अनुमति दी जाएगी।
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खानपान दिलाने के उद्देश्य से फूड विभाग खाद्य सामग्री की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग 8 शिविर लगाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज 100 बसें चलाएगा। जिसमें 30 बसें कोसी से बरसाना व 70 मथुरा से गोवर्धन होते हुए बरसाना जाएंगी। वहीं मेले के दौरान लगने वाले भंडारों के लिए निर्देश दिए गए हैं। एनओसी मिलने के बाद मेला क्षेत्र के बाहर 5000 रुपये की राशि जमा कराने के बाद भंडारे लगाने की अनुमति दी जाएगी।
BY: Nirmal Rajpoot
यह भी पढ़ें