scriptPublic Holiday: खुशखबरी! कल से 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित, दफ्तर से लेकर बैंक- स्कूल तक सब रहेंगे बंद | Public holiday on 25 and 26 august of 2024 know the reason | Patrika News
मथुरा

Public Holiday: खुशखबरी! कल से 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित, दफ्तर से लेकर बैंक- स्कूल तक सब रहेंगे बंद

25, 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।

मथुराAug 24, 2024 / 03:05 pm

Swati Tiwari

अगस्त का महीना छुट्टियों से भरपूर है। इस महीने 25,26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस मौके पर सारे सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इन छुट्टियों का कारण क्या है।

 25 और 26 को सार्वजनिक अवकाश

25 अगस्त को रविवार है जिसके कारण सारे स्कूल और ऑफिस में छुट्टी होती है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है। इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है। बता दें कि इस बार शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लोगों को लगातार अवकाश मिल रहा है।

क्यों मनाते हैं जन्माष्टमी का त्योहार

कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।उन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है और पूरे भारत में उनकी पूजा की जाती है। कहा जाता है भगवान कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक कालकोठरी में हुआ था। उनका जन्म आधी रात को हुआ था इसलिए परंपरा के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पूजा निशिता काल में की जाती है, जो आधी रात के आसपास होती है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। 

Hindi News/ Mathura / Public Holiday: खुशखबरी! कल से 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित, दफ्तर से लेकर बैंक- स्कूल तक सब रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो