यह भी पढ़ें
रेलवे कोविड चिकित्सालय में हेल्प डेस्क पर कॉल कर ले सकते हैं मरीज की जानकारी, हर स्थिति की मिलेगी संपूर्ण जानकारी
अस्पताल ने वसूले 3.7 लाख रुपये एक रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा की रहने वाली 42 वर्षीय हेमलता अग्रवाल कोरोना से संक्रमित थी, उनको इलाज के लिए मथुरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज तो शुरू कर दिया गया था लेकिन डॉक्टर्स उनको बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वहीं इसके बाद अस्पताल में 1 दिन के इलाज का बिल 3.7 लाख रुपये बनाया। डीएम ने दिए जांच के आदेश इस बात की सूचना मिलते ही मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) नवनीत सिंह चहल ने इस प्राइवेट अस्पताल केडी मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा किए गए इस काम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अस्पातल ने लौटाए 3 लाख रुपये बता दें कि मरीज को भर्ती करते ही अस्पताल वालों ने परिजनों से 6.75 लाख रुपये जमा कर लिए थे। बिल बनाने के बाद अस्पताल बचे हुए पैसे लौटाने से इन्कार कर रहा था। लेकिन डॉक्टर और मरीज के परिवार के लोगों की बीच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये लौटा दिए।
यह भी पढ़ें