यह भी पढ़ें
संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
ये है मामला थाना रिफाइनरी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी सचिन उम्र करीब 17 वर्ष लूट के आरोप में जिला कारागार में बंद था। सचिन की लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने शव को रखकर हंगामा काटा। सचिन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जिला कारागार में मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हुई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर उसकी मौत पिटाई से नहीं हुई तो उसके हाथों में हथकड़ी छोड़ क्यों भाग खड़े हुए। बता दें कि तबियत खराब हो जाने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रैफर कर दिया लेकिन आगरा के डॉक्टरों ने पीजीआई लखनऊ के लिए भेज दिया। लखनऊ के पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। यह भी पढ़ेें- ‘अंदर का बुखार’ है तो हो जाएं सचेत, उदासी रोग के हैं संकेत जांच के बाद कार्रवाई वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीओ रिफाइनरी जगवीर सिंह ने बताया कि सचिन की मौत उपचार के दौरान हुई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं वो गलत है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसीके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।