मथुरा

वृंदावन में राष्ट्रपति का दौरा कल: तैनात होंगे 1350 सुरक्षाकर्मी, चप्पे-चप्पे पर उपलब्ध होगी ये खास व्यवस्था

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। यहां उनकी अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
 

मथुराJun 26, 2022 / 11:36 am

Jyoti Singh

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इससे पहले वह सोमवार को वृंदावन आकर भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद सरकारी कार्य के द्वारा राष्ट्रपति कृष्णा कुटीर विधवा आश्रम में निराश्रित महिलाओं से मिलकर उनके द्वारा बनाए गए सामान का भी निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वृंदावन आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से खाका खींच लिया है और 1350 सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपी-7, एएसपी-12, सीओ-20, इंस्पेक्टर-40, एसआई (महिला/पुरुष)-120, मुख्य आरक्षी/आरक्षी (महिला/पुरुष)-600, पीएसी 5 कंपनी, लोकल इंटेलीजेंस, खुफिया विभाग के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े – Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

राज्यपाल और सीएम करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत

अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया गया है। सात जोन और 20 सेक्टरों में वृंदावन को बांटकर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए आगरा जोन का फोर्स 25 जून को मथुरा पहुंच गया है। यहां आमद के बाद इन जवानों को उनके प्वाइंट भी बता दिए गए हैं। रविवार दोपहर में सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग के बाद जवानों की तैनाती कर दी जाएगी।
वायु सेना के द्वारा हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग

राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 25 और 26 जून को हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग की जाएगी। इस ट्राई लैंडिंग के बाद इन हेलीपैडों को हरी झंडी दी जाएगी। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग के बाद ही हेलीपैड को हरी झंडी दी जाएगी।
यह भी पढ़े – Mathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें कब से होगी शुरुआत

सुरक्षा के बख्तरबंद इंतजाम

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन की सात जोन और 20 सेक्टरों में सुरक्षा बांटी गई है। आगरा जोन के 1350 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। 25 जून को फोर्स आने के बाद रिहर्सल करेगा और 26 जून को ब्रीफिंग के बाद यह फोर्स अपने प्वाइंटों पर तैनात कर दिया जा रहा है।

Hindi News / Mathura / वृंदावन में राष्ट्रपति का दौरा कल: तैनात होंगे 1350 सुरक्षाकर्मी, चप्पे-चप्पे पर उपलब्ध होगी ये खास व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.