यह भी पढ़े –
Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज राज्यपाल और सीएम करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया गया है। सात जोन और 20 सेक्टरों में वृंदावन को बांटकर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए आगरा जोन का फोर्स 25 जून को मथुरा पहुंच गया है। यहां आमद के बाद इन जवानों को उनके प्वाइंट भी बता दिए गए हैं। रविवार दोपहर में सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग के बाद जवानों की तैनाती कर दी जाएगी।
वायु सेना के द्वारा हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 25 और 26 जून को हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग की जाएगी। इस ट्राई लैंडिंग के बाद इन हेलीपैडों को हरी झंडी दी जाएगी। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग के बाद ही हेलीपैड को हरी झंडी दी जाएगी।
यह भी पढ़े –
Mathura: अब स्टीमर पर बैठकर कर सकेंगे कान्हा की नगरी का दीदार, जानें कब से होगी शुरुआत सुरक्षा के बख्तरबंद इंतजाम एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन की सात जोन और 20 सेक्टरों में सुरक्षा बांटी गई है। आगरा जोन के 1350 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। 25 जून को फोर्स आने के बाद रिहर्सल करेगा और 26 जून को ब्रीफिंग के बाद यह फोर्स अपने प्वाइंटों पर तैनात कर दिया जा रहा है।