धक्का-मुक्की के बीच आश्रम पहुंचे प्रेमानंद महाराज
दरअसल, नए साल की रात को संत प्रेमानंद अपने छटीकरा मार्ग स्थित निवास से रमरणरेती स्थित आश्रम श्री राधा केलि कुंज जा रहे थे। उनके दर्शन और स्वागत करने के लिए परिक्रमा मार्ग में भक्तों का हुजूम लग गया। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। लोग उनके साथ फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे। इस धक्का-मुक्की के बीच संत प्रेमानंद बमुश्किल आश्रम पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे नाराज संत ने भक्तों को चेतावनी देते हुए अनुशासन में रहने को कहा है।उदंडता पर संत उठाएंगे कठोर कदम
संत प्रेमानंद ने कहा कि इस तरह की उदंडता अगर दोबारा देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे न तो भक्तजन उन्हें देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे। संत प्रेमानंद ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने को कहा है। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें किसी तरह का नाटक नहीं चाहिए। यह भी पढ़ें