वीडियो में अभिनव अरोड़ा प्रेमानंद महाराज के सामने खड़े होकर कह रहे हैं, “मुझे नहीं मालूम कि साधना और आराधना क्या होती है। मुझे यह मालूम है कि आपको देखना मेरी साधना है और आपको देखते-देखते उसमें खो जाना ही मेरी आराधना है। ब्रजभूमि प्राणों से प्यारी लगे, ब्रज मंडल मा ही बसाए रखो। रसिकों के सुसंग में ही मस्त रहूँ जग जाल से नाथ बचाए रहो।” अंत में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “एक माला लाओ श्रीजी का इसे पहनावो।”
स्वामी रामभद्राचार्य के साथ अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को डांट कर मंच से नीचे उतारा है। दरअसल, अभिनव अरोड़ा मंच पर खड़े होकर जोर-शोर से ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगाते हुए अपनी रील्स बनवा रहे थे। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटते हुए कहा, “नीचे उतारिए। हर स्थान की एक मर्यादा होती है। मेरी एक मर्यादा है।”अभिनव अरोड़ा ने दी प्रतिक्रिया
डांट वाली वायरल वीडियो पर अभिनव अरोड़ा ने कहा, वो वीडियो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, जो झूठ है। यह वीडियो एक साल पुराना यानी 2023 का वृंदावन का है। क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? यह भी पढ़ें